Palwal के बंद मकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने मौका देख ताला तोड़कर करीब 4 लाख 70 हजार रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कॉलोनी भुलवाना निवासी चार-पांच दिन से कही बहार गए थे। घर पर कोई मौजूद नहीं था। घर आकर देखा तो घर में चोरी हो चुकी थी। चोर बंद मकान के अंदर प्रवेश कर गए और घर के अंदर कमरों व अलमारी के ताले तोड़कर 11 तोला सोना व एक किलो चांदी के अलावा कई कीमती समान ले गए।
परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। परिजनों के अनुसार चोरी हुए समान की कीमत करीब 4 लाख 70 हजार रुपए है पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।