murder

Panipat में नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, पांच माह पहले किया था प्रेम विवाह, पति पर केस दर्ज

हरियाणा पानीपत

Panipat जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव जोशी में एक नवविवाहिता की उसके ही पति ने डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। महज पांच महीने पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद से ही महिला पर जुल्म बढ़ते गए।

मृतका के पिता सहेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी ने 17 सितंबर 2024 को अपनी मर्जी से गांव जोशी निवासी राजू से शादी की थी। शादी के बाद परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही गुडिया को उसके पति द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा।

गुडिया ने कई बार फोन पर अपने मायकेवालों को बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। मायके वालों ने कई बार राजू को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 24 फरवरी को परिवार को सूचना मिली कि राजू ने गुडिया की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

Whatsapp Channel Join

मायके पक्ष ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें