suicide

Panipat : चोरी के प्रयास के दौरान छत से गिरा चोर, लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचा

हरियाणा पानीपत

हरियाणा के Panipat शहर के कुटानी रोड पर एक दिलचस्प घटना सामने आई है, जहां एक चोर चोरी के दौरान छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना 15 जनवरी की रात करीब डेढ़ बजे की है, जब चोर एक घर में चोरी करने के लिए घुसा था।

चोर की छत से कूदने की कोशिश बनी दर्दनाक हादसा
घर के मालिक प्रदीप कुमार तायल ने बताया कि वह अपने घर में सो रहे थे जब उन्होंने अपने पड़ोसी नवीन के घर में किसी अज्ञात युवक को चोरी करते देखा। जैसे ही प्रदीप ने शोर मचाया, चोर घबराकर घर की छत से कूदने की कोशिश करने लगा। लेकिन उसकी यह कोशिश खतरनाक साबित हुई और वह छत से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।

बेहोश चोर को अस्पताल भेजा गया
घायल चोर को डायल 112 पर सूचना देने के बाद पुलिस और एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

Whatsapp Channel Join

क्या यह चोर की खुद की गलती थी या चोरी के दौरान उसकी योजना नाकाम हो गई?
चोर की चोटें इस बात का संकेत हैं कि उसने अपने भागने के दौरान भारी जोखिम लिया। अब सवाल यह है कि क्या चोरी करने की नीयत से घर में घुसने वाला यह युवक भविष्य में किसी और वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था? पुलिस मामले की जांच कर रही है, और इस अनोखे हादसे का पूरा सच जल्द सामने आ सकता है।

अन्य खबरें