panipat sector 12 mittal mega mall

Panipat : एक पेड़ मां के नाम मुहिम में लगाए गए पौधे

पानीपत

जो पेड़ हम आज लगाएंगे वो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन जर्नेटर का कार्य करेंगे। आपके द्वारा लगाये पेड़ शुद्ध हवा के फिल्टर्स हैं जो पोल्युशन को खत्म करके हमें स्वच्छ हवा देते हैं और साथ ही बढ़ते हुए तापमान को भी कंट्रोल करते हैं। पेड़ आपको सेहतमंद रखते हैं। आपको बता दें कि पानीपत में हुड्डा सेक्टर 12 मित्तल मेगा मॉल के पास एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर हेमा रमन एवं केनरा बैंक ने मिल कर किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर हेमा रमन ने बताया कि एक पेड़ माँ के नाम मुहिम के तहत अभी तक Panipat में 10000 पौधे लगाए जा चुके हैं। इस मुहिम में केनरा बैंक के अधिकारियों DM ऋषि कुमार, CM विनोद बजाज, CM सुखदेव कौशिक, CM प्रवेश कुमार एवं CM तारिका गर्ग के जुड़ने के लिए उनका धन्यवाद किया और आभार जताया कि आप लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आहवान पर एक पेड़ माँ के नाम मुहिम का हिस्सा बने और समाज के प्रति दायित्व का निर्वाह किया।

इस अवसर पर नई राह फाउंडेशन का साथ देने के लिए हरिओम तायल , महेश थरेजा, मास्टर मुकेश, दयानंद खुंगर एवं शशि का धन्यवाद किया गया कि उन्होंने सब लोगों को साथ जोड़ एक नया अभियान शुरू किया हैं। हरिओम तायल ने डॉक्टर हेमा राज रमन का आभार प्रकट किया और कहा कि नई राह और एक पेड़ माँ के नाम दोनों एक दूसरे के पूरक बन गये हैं, और हम नई राह का सहयोग हमेशा करते रहेंगे। सब लोग मिलकर पानीपत को हराभरा बनाएंगे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें