(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) BJP के वरिष्ठ नेता Manmohan Bhadana मंगलवार को अपने प्रचार अभियान के तहत गांव गढ़ी त्यागयान के मंदिर में पहुंचे। भडाना ने मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपए की सहयोग राशि दी।
भडाना ने कहा मंदिर निर्माण में सहयोग देने के लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। आगे उन्होंने कहा भाजपा शीर्ष नेतृत्व में जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपेगी, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे। भड़ाना ने कहा कि वे रोजना भाजपा कार्यकर्ताओं व हल्के की जनता के साथ मिलकर चुनावी रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि एक लायक बेटे की तरह समालखा क्षेत्र के लोगों की सेवा करेंगे और उनकी समस्याओं को दूर करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
भडाना समर्थकों ने उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वह उनके इस जोश को कम नहीं होने देंगे और समालखा विधानसभा में भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।भारतीय जनता पार्टी की सरकार मजबूती से प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। बीजेपी की नीतियों पर विश्वास करते हुए हल्के की जनता बीजेपी नेता मनमोहन भड़ाना को जिताने का काम करेंगी और इस बार हल्के में स्पष्ट बहुमत से कमल खिलाने के काम किया जाएगा।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता भड़ाना ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो लगाकर क्षेत्र का विकास करेंगे। विकास कार्यो के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी चाहे उन्हें अपनी कमाई से पैसा लगाना पड़े।
उन्होंने कहा कि समालखा से मेरे पिता जी का पुराना लगाव है। वह हमेशा हल्के की जनता के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी रहेंगे। इस अवसर पर डॉ मुकेश, सीता राम शर्मा, डॉ रमेश , स्नेह गर्ग, अशोक करहंस, विनोद मास्टर, धर्मवीर छौकर, पंकज छौकर, सुरेश, यानेश्वर शर्मा, प्रीतम आदि मौजूद रहे।