Seema Haider Case

Pakistan से आई Seema Haider के Lawyer का License रद्द करने की मांग, Lawyer Momin Malik ने 18 जगह भेजी Complaint

पानीपत

पाकिस्तान(Pakistan) से भारत आई सीमा हैदर(Seema Haider) के वकील(Lawyer) डॉ. एपी सिंह का लाइसेंस(License) रद्द करने व अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई है। इसके लिए सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने राष्ट्रपति सहित 18 जगहों पर शिकायत भेजी गई है। जिसमें कानून तोड़ने का आरोप लगाते हुए एडवोकेट एपी ​सिंह का लाइसेंस रद्द करने की मांग की।

पानीपत कोर्ट के एडवोकेट मोमिन मलिक(Lawyer Momin Malik) ने अपनी शिकायत(Complaint) में कहा कि सीमा हैदर के चारों बच्चों को लेकर दुबई के रास्ते नेपाल होते हुए 3 जुलाई 2023 को भारत आई थी। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप लगाया कि चारों बच्चों को अवैध रूप से रखा जा रहा है। इन बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ि​त किया जा रहा है। ​बिना धर्म परिवर्तन अधिनियम 2022 की कानूनी गाइडलाइन अपनाए, गलत रूप से डरा-धमकाकर व लालच देकर माइंडवाश करते हुए धर्म परिवर्तन किया गया है। साथ ही पोस्को एक्ट की भी अवहेलना की गई है। एडवोकेट डॉ. एपी सिंह ने कानून का ज्ञाता होते हुए जानबूझकर पेशे का गलत प्रयोग किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों को डरा-धमकाकर व बहला-फुसलाकर दो समुदाय में झगड़ा करवाने की नियत से बयानबाजी कर रहे हैं। अगर बच्चे उनकी बातों को नहीं मानते तो उनके साथ मारपीट की जा रही है। एडवोकेट डॉ. एपी सिंह खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के फैमिली कोर्ट में केस पेंडिंग है। जिसमें न्यायालय ने एडवोकेट डॉ. एपी सिंह को 27 मई को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है। एडवोकेट डॉ. एपी सिंह के खिलाफ दूसरा केस भी न्यायालय है। उन्होंने मांग की कि डॉ. एपी सिंह को प्रोफेशनल मिस्कन्डैक्ट का दोषी मानकर लाइसेंस रद्द किया जाए।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *