Panipat में इसराना उपमंडल के गांव में जमीनी के विवाद को लेकर गोलियां चलाई गई। आरोपी ने अपने पड़ोसी के प्लॉट पर कब्जा करना चाहा। मकान मालिक के रोकने पर आरोपी ने गोली चली दी। इस हादसे में एक महिला घायल हो गई। वारदात के बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार इसराना उपमंडल के एक गांव में जमीन के विवाद को लेकर गोलियां चल गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह गांव ग्वालड़ा का रहने वाला है। उसका एक पुराना प्लॉट गांव में है। जिस पर उसने एक टीन शेड लगाया हुआ है और उसके प्लॉट के पीछे उसके पड़ोसी रामनिवास का मकान है।
आरोपी ने गुस्से में आकर चलाई गोली
रामनिवास अक्सर उनके शेड प्लॉट को अपना कहता था। वही 25 अगस्त की शाम करीब साढ़े 7 बजे उसके पड़ोसियों ने बताया कि रामनिवास तुम्हारे प्लॉट की दीवार को तोड़ रहा है। यह बात सुनकर वह तुरंत अपनी मां के साथ अपने प्लॉट पर पहुंचा और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन रामनिवास गुस्से में आकर अपने घर से बंदूक लेकर आ गया और उस पर फायर कर दी।
जान से मारने की दी धमकी
लेकिन गोली पीड़ित की मां को लग गई और वह घायल हो गई। आरोपी ने वहां से जाते हुए पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गया।
आरोपी ने जाते हुए कहा कि आज तो बच गए आगे नहीं बचोगे। बाद में इस हादसे की जानकारी पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की छानबीन शुरु कर दी है।