Girl who had love marriage missing in Panipat, police investigating

Panipat में प्रेम विवाह करने वाली युवती लापता, पुलिस जांच में जुटी

पानीपत

हरियाणा के Panipat जिले के मतलौडा क्षेत्र के सिंक गांव में एक 25 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। युवती ने कुछ समय पहले अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था और फिलहाल वह अपने मायके में रह रही थी। बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल की शाम करीब 4:30 बजे वह बिना किसी को बताए घर से बाहर निकली और उसके बाद लौटकर नहीं आई। परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

युवती के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी बीए तक पढ़ी हुई है और घर में सबसे बड़ी है। परिवार में कुल सात बेटियां हैं और कोई बेटा नहीं है। युवती ने अपनी मर्जी से एक युवक से प्रेम विवाह किया था, जिसमें परिवार ने सहमति दी थी।

लापता होने के बाद परिजनों ने पहले गांव और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन जब कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली तो वे पुलिस चौकी मतलौड़ा पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन युवती के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।

Whatsapp Channel Join

फिलहाल पुलिस ने युवती के पिता के बयान के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती की तलाश के प्रयास जारी हैं।

read more news