पानीपत में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा एलिवेटेड हाईवे पर कई वाहन चालकों को कुचलने के आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद साहिर पुत्र अली मोहम्मद वासी बगोला फिरोजपुर झिरका मेवात के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक के बाद एक कई लोगों को कुचला
लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को वीरवार को सूचना मिली थी कि एक ट्रक चालक रॉन्ग साइड में तेज गति के साथ जा रहा है। ट्रक चालक ने सिवाह गांव स्थित बस स्टैंड के सामने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया है। इससे आगे करीब पांच लोगों को कुचल दिया है।
आरोपी को पुलिस ने दबोचा
पुलिस टीम ट्रक को रोकने के लिए पीछा कर रही थी। ट्रक एलिवेटेड हाईवे पर पीवाआर के पास एक एक्सयुवी गाढ़ी में चक्कर मारने के बाद रूका। आरोपी चालक ने ट्रक से कूद कर भागने का प्रयास किया। उसको मौके पर ही पकड़ लिया गया। आरोपी ने अपनी पहचान मोहम्मद साहिर पुत्र अली मोहम्मद वासी भगोला फिरोजपुर झिरका मेवात के रूप में बताई है। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपी पर कई धारोओं के तहत केस दर्ज
आरोपी के खिलाफ थाना आद्योगिक सेक्टर 29 में बीएनएस की धारा 105 के तहत 2 अभियोग, थाना चांदनी बाग में बीएनएस की धारा 105 के तहत 1 अभियोग व थाना तहसील कैंप में बीएनएस की धारा 125, 281, 324 के तहत 1 अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी की जीटी रोड व इससे पीछे सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई जाएगी। उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।