Panipat : आगामी 28 जुलाई को पानीपत में होने वाली मैराथन(Marathon) को लेकर जिला प्रशासन भी लगातार विभिन्न संस्थाओं के साथ मैराथन बैठकें(meetings of officials are going on) आयोजित कर रहा है। जिसमें हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सैनी द्वारा शिरकत(CM Saini will participate) की जाएगी। इसी कड़ी में शनिवार को विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ एसडीएम मनदीप कुमार(SDM Mandeep Kumar) ने बैठक कर उनसे अपील की, कि वे इस मैराथन को सफल बनाने में सहयोग करें।
यह एक बहुत बड़ा इवेंट है, जिसमें प्रत्येक की सांझेदारी अपेक्षित है। एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि यह पानीपत जिला के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि इस तरह का इवेंट यहां पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों से दौड़ में भाग लेने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन इस मैराथन में जरूर करवाएं और उन्हें इस मैराथन में भाग लेने के लिए प्रेरित भी करें।

उन्होंने सभी प्रधानाचार्य से अपील की, कि वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस मैराथन को लेकर प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि https://register.panipatmarathon.in पोर्टल पर मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
