More than half a quintal of ganja recover

Panipat की बत्तरा कॉलोनी में गोदाम के उपर बने कमरे से आधा क्विंटल से भी ज्यादा गांजा बरामद

पानीपत CRIME

Panipat : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस(Anti Narcotics Cell Police) की टीम ने बत्तरा कॉलोनी(Battara Colony) में एक गौदाम(warehouse) के उपर बने कमरे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। बरामद गांजा का वजन करने पर 60 किलो ग्राम पाया गया।

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम सोमवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान पुराना औद्योगिक क्षेत्र में गोल चक्कर के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की बतरा कॉलोनी में एनबीपी स्कूल के सामाने एक गोदाम के उपर बने कमरे में अफजल नाम का युवक मादक पदार्थ रखकर बेचता है। पुलिस टीम सूचना को पुख्ता मानकर मौके पर पहुंची तो कमरे पर ताला लगा मिला। पास जाने पर अंदर से नशील पदार्थ की गंध आ रही थी। पुलिस टीम ने ड्यूटी मेजिस्ट्रेट तहसीलदार पानीपत वीरेंद्र गिल को फोन पर जानकारी देकर मौके पर आने बारे आग्रह किया।

More than half a quintal of ganja recover - 2

इसके साथ ही पुलिस टीम ने आसपास रहने वाले लोगों को उक्त हालात बारे बताकर तफतीश में शामिल होने के लिए कहा तो सभी ने अपनी जायज मजबूरी बताई और अपना नाम बताए बगैर बताया कि सतनाम के मकान में मंदीप उर्फ मन्नी व अफजल मिलकर अवैध रूप से गांजा बेचने का अवैध काम करते है। पुलिस टीम ने मौके पर डयूटी मेजिस्ट्रेट वीरेंद्र गिल के पहुंचने पर उनके आदेशानुसार उनकी मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़कर तलाशी ली, तो अंदर प्लास्टिक के तीन कट्टों से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 60 किलो ग्राम पाया गया।

More than half a quintal of ganja recover - 3

संभावित ठिकानों पर पुलिस दे रही दबिश

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने बरामद गांजा को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी अफजल व मंदीप उर्फ मन्नी के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। इसके साथ ही फरार आरोपियों की धरपकड के लिए पुलिस टीम संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

More than half a quintal of ganja recover - 4

अन्य खबरें