प्रमोद विज

Panipat में करोड़ों की लागत से बनेगा नया फ्लाईओवर, प्रमोद विज ने रखी आधारशिला

पानीपत

Panipat शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में सोमवार को विधायक प्रमोद विज ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत फ्लाईओवर की आधारशिला रखी। यह फ्लाईओवर दिल्ली पैरलर नहर के साथ नाके के ऊपर से होते हुए रिफाइनरी की तरफ बनाया जाएगा। फ्लाईओवर का निर्माण 14.60 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इसकी लंबाई 620 मीटर होगी। लोक निर्माण विभाग के अनुसार, यह कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण होगा और जनता के लिए समर्पित किया जाएगा।

Screenshot 591

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

यह फ्लाईओवर विशेष रूप से रिफाइनरी, जींद और गोहाना रोड की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा। फ्लाईओवर के निर्माण से असंध नाके पर भीड़ कम होगी और पानीपत शहर के अंदर और बाहर जाने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इसके परिणामस्वरूप, वाहन चालक बिना जाम में फंसे कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

Screenshot 596

विधायक विज का बयान

फ्लाईओवर की आधारशिला रखे जाने के मौके पर विधायक प्रमोद विज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायाब सैनी का आभार व्यक्त किया, जिनके नेतृत्व में यह निर्माण कार्य संभव हो सका। उन्होंने कहा कि वह पानीपत शहर में ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और भविष्य में शहर के विकास के लिए इसी तरह के अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे।

Screenshot 594

अन्य खबरें..