पानीपत: Geeta यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय नॉर्थ जोन महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन हुआ, जिसमें उत्तर भारत की 52 यूनिवर्सिटियों से करीब 600 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ गीता यूनिवर्सिटी के चांसलर अंकुश बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
गीता यूनिवर्सिटी के चार वॉलीबॉल कोर्ट्स पर पहले दिन महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उद्घाटन मैच में कुमाऊं यूनिवर्सिटी, नैनीताल ने सीएसजेयू कानपुर को हराकर अपनी जीत दर्ज की। दूसरे मैच में कश्मीर यूनिवर्सिटी ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हरियाणा को पराजित किया, जबकि क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू ने डीएस यूनिवर्सिटी हरिद्वार को हराया। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने वीएमएसबी यूनिवर्सिटी की टीम को और गीता यूनिवर्सिटी ने ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी देहरादून को हराकर अपने मैच जीते।
मुख्य अतिथि चांसलर एसपी बंसल का संबोधन
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गीता यूनिवर्सिटी के चांसलर एसपी बंसल ने कहा कि भारत में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, खासकर बेटियों के योगदान को कम नहीं आंका जा सकता। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ी भविष्य में ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का नाम रोशन करेंगी।
चैंपियनशिप की आयोजक डॉ. रेखा नारंग ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत की विभिन्न यूनिवर्सिटियों की महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं, जो खेल के प्रति उनके समर्पण और जुनून को दर्शाता है।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन में गीता यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर अंकुश बंसल, वीसी डॉ. गुलशन चौहान, अंतरराष्ट्रीय कोच नरेश कुमार, राजेश खोखर, बलकार सिंह, बबीता, कंवलजीत सिंह, सचिन पुनिया, और रजत कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
गीता यूनिवर्सिटी में आयोजित इस चैंपियनशिप के माध्यम से महिला खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है, जो खेल में बेटियों के योगदान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।