हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की प्रेरणा से इंडियन ऑयल के निदेशक सुजाय चौधरी के मार्गदर्शन में लिखित एवं मंचित नाटक यमराज जीवन दान योजना का 100वां मंचन पालिमर टर्मिनल, पानीपत रिफाईनरी परिसर में ड्राइर्वस डे के अवसर पर किया गया।
इस अवसर पर नाटक के संयोजक विकल्प रंजन ने कहा कि इंडियन ऑयल प्रस्तुति ड्राईवर समाज को जागृत करना है। समाज को यह ज्ञात होना चाहिए कि राष्ट्र के सफल घरेलु उत्पाद में ड्राईवर समाज की ऐतिहासिक भूमिका है। एसडीपीजी कालेज के प्राचार्य डा. अनुपम अरोड़ा ने कहा कि पुलिस एवं परिवहन विभाग हरियाणा के संयुक्त पहल पानीपत की धरा पर कुल 11 नाटक लिखे गए। जिसमें से त्रासदी, जिंदगी न मिलेगी दोबारा एवं यमराज जीवनदान योजना नाटक का नियमित रूप से पूरे देश में मंचन किया गया। आज ड्राईवर समाज के मध्य इस नाटक का मंचन शुरूआत समिति के रंग कर्मियों द्वारा एक नई शुरूआत की गई।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पानीपत के उपमहा प्रबंधक परिजीत कांचरी, मंजरी तिवारी, अनुपमा, आर.के.पी. सिन्हा, नेहा रंजन, संतोष कुमार, राकेश कुमार, प्रदीप सिंह, रविन्द्र कुमार, संदीप सिंह, विशाल राय साहित सैंकडों की संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में फाईन आर्टस की प्रोफेसर इन्दु पूनिया ने कहा कि नाटक से सड़क सुरक्षा के लिए जारी इस नवजागरण का अभियान दूरगामी परिणाम देगा।