Greenman Professor Daljit Kumar's Herbal Garden

Panipat : ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार की Herbal Garden की मुहिम, सिटी थाना में किया गार्डन का शुभारंभ

पानीपत

Panipat : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इतिहास विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत ग्रीनमैन दलजीत(Greenman Professor Daljit) कुमार ने बताया कि आज शहर थाना पानीपत में सहयोग संस्था के प्रधान गौरव लिखा और शहर थाना पानीपत के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजबीर सिंह के बुलावे पर हर्बल गार्डन(Herbal Garden) बनाने के लिए पौधोरोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर 4 प्रकार की तुलसी, बेहड़ा, काला बासा, दो प्रकार की इंसुलिन, आंवला, कड़ीपत्ता, ईमली, मल्टी स्पाइसी प्लांट, अजवायन, एलोवेरा, सतावर, मधुमालती, गिलोय, सहजन, इसबगोल, छोटी इलायची, बड़ी इलायची, सतावर, दालचीनी, तेजपत्ता, पपीता, सफेदआखा, स्नेकप्लांट्स, अपराजिता, छिपकली बेल, सुखशांति, टिकोमा सहित 95 हर्बल पौधे रोपित किए गए। इसके साथ ही सैकड़ो आयुर्वेदिक पौधे शहर थाना पानीपत के हर्बल गार्डन में रोपित किए जाएंगे।

Greenman Professor Daljit Kumar's Herbal Garden - 2

प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि जब हरियाणा पुलिस के जवान दिन रात मेहनत करके जनसाधारण के जीवन व अधिकारों की रक्षा करते हैं तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम पुलिस थाने में ऑक्सीजन पार्क व हर्बल गार्डन का निर्माण कर रहे हैं। सहयोग संस्था के प्रधान गौरव लिखा ने कहा बढ़ रहे तापमान को कम करने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पौधे लगाना है। इसी कड़ी में ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार के सहयोग से हर्बल गार्डन का निर्माण किया जा रहा है।

Whatsapp Channel Join

Greenman Professor Daljit Kumar's Herbal Garden - 3

अधिक से अधिक पौधे करें रोपित

डीएसपी सतीश सैनी नव स्थापित हर्बल गार्डन का दौरा किया और सतावर का हर्बल पौधा रोपित किया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने कहा कि पौधोरोपन अभियान में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और जनसाधारण का आह्वान किया कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करे। इस दौरान सुधा झा, संदीप कल्याणी, मेहुल जैन, नवीन मुंजाल, रमेश चौधरी एडवोकेट लक्ष्य बजाज, एडवोकेट सतीश सैनी सहित 50 के लगभग बच्चों और गणमान्य लोगों ने पौधारोपण अभियान में भाग लिया।

Greenman Professor Daljit Kumar's Herbal Garden - 4

और भी पढे़