http://citytehelka.in/panipat-mei-apne-sasuraliyon-se-tang-aakar-vyakti-ne-ki-aatmhatya/

दो बेटियों और दो बेटों के पिता ने अपने ससुरालियों से तंग आकर की आत्महत्या

पानीपत

हरियाणा के पानीपत जिले के बबैल गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ससुराल यानी अपनी पत्नी के घरवालों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उसका शरीर घर में फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे नीचे उतारा और जल्द ही सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी साला-साली समेत 3 पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है।

मृतक दो बेटियों और दो बेटों का था पिता

हरियाणा के पानीतप के बबैल गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। जिसकी शिकायत मृतक के भाई गांव बबैल के रहने वाले अनिल कुमार ने पानीपत के सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी। शिकायत में मृतक के भाई ने बताया कि वे 5 भाई और 3 बहनें हैं। उसने कहा कि मृतक उसका छोटा भाई था, जिसका नाम संजीव कुमार था और वह 35 साल का था। संजीव मेहनत मजदूरी का काम करता था। जो कि उनके पड़ोस में ही अपने परिवार के साथ अलग रहता था । मृतक की दो बेटियों और दो बेटें भी हैं।

Whatsapp Channel Join

मृतक के भाई ने बताया कि संजीव की अपनी पत्नी निशा के साथ काफी ज्यादा अनबन रहती थी। अनिल ने बताया कि रविवार की दोपहर 3 बजे अनिल अपने घर पर था और उसे गली में से शोर सुनाई दिया। जिसके बाद वह शोर सुनकर तुरंत बाहर गली में गया तो उसे पता लगा कि उसके भाई संजीव ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

छत में लगे हुक में चुन्नी फंसाकर बनाया फंदा

उसके बाद वह जल्दी से दौड़ता हुआ संजीव के घर पहुंचा। जहां पहुंचकर अनिल ने देखा कि संजीव ने छत में लगे हुक में चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी ली हुई है। जिसके बाद उसने तुरंत अपनी मां बंती देवी और चाची गीता को बुलाया। उन दोनों की मदद से तुरंत चुन्नी की गांठ खोलकर संजीव को नीचे उतारा। साथ ही जल्दी-जल्दी में उसे सिविल अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी साला-साली सहित 3 अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।