Panipat : (समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) मंगलवार को समाज सेवा समिति(Samaj Seva Samiti) धर्मार्थ अस्पताल(Charitable Hospital) में मासिक निशुल्क चैक-अप कैंप(Free checkup camp) लगाया गया। कैंप में कुल 299 लोगों की जांच(299 people got themselve) की गई। जिसमें नेत्र रोग के143, स्त्री रोग के 22, सामान्य बिमारी के 45, दंत रोग के26, शूगर के 55 और बच्चों के 8 रोगियों का चैक अप किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि ब्रिहमसिंह गाहल्याण(Chief guest Briham Singh Gahlan) व कमला देवी ने रिबन काट कर कैंप का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डैंटल सर्जन डॉ अंजली शर्मा ने बताया कि अपने मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिये मुख की सफाई अच्छी तरह करें-अपने दांतों को रोज दो बार ब्रश करें।दांतों को रोज एक बार फ्लॉस करें और नियमित रूप से अपने डेंटिस्ट के पास जाएं।यदि आपके मसूड़े लाल होकर फूल गए हों या उनसे खून निकलता हो,तो ऐसा संक्रमण के कारण हो सकता है।इलाज न करने पर मसूड़ों का शोथ गंभीर रोग में विकसित हो सकता है और आप अपने दांतों को खो सकते हैं।डॉ अंजली ने कहा विटामिन डी की कमी से भी दांत कमजोर होने लगते हैं।डायबिटीज के मरीजों को अक्सर दांत से जुड़ी बीमारी होने का खतरा अधिक रहता है,साथ ही मसूड़ों में इंफेक्शन या दांत गिरने का खतरा अधिक होता है।

इस अवसर पर ब्रिहमसिंह गाहलान व कमला देवी। प्रधान श्रीप्रकाश बंसल, श्याल लाल गोयल, नरेश बंसल, रमेश बंसल, राजेन्द्र गर्ग, संजय गोयल, राकेश बंसल, चौ. बलजीत सिहं प्रधान नई आनाज मंडी, मा. रामबिलास गर्ग, मा. ज्ञानचन्द गुप्ता, चौ. अनिल कुमार, विरेन्द्र कुमार, सुभाष गोयल गोहाना वाले, विजय जैन, विकास जैन, बिनित जैन, विक्की जैन, राहुल गर्ग, श्रीनिवास तायल इत्यादि उपस्थित रहे।
