Panipat पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी की चार बाइक बरामद की हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में सीआईए थ्री पुलिस टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास उर्फ बीरी निवासी पाजू खुर्द, जींद के रूप में हुई है।
चोरी की चार वारदातों का खुलासा:
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक गंदा नाला सेक्टर 11/12 में स्पलेंडर बाइक पर घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी और युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने अपनी पहचान विकास उर्फ बीरी के रूप में बताई और बाइक के कागजात मांगने पर बहानेबाजी करने लगा। गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने 3 नवंबर 2024 को इंडो फार्म के पास घर के बाहर से बाइक चोरी करने की वारदात स्वीकार की। इसके अलावा, उसने तीन अन्य बाइक चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया।
चोरी की तीन बाइक बरामद:
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी की तीन बाइक गंदा नाला सेक्टर 29 बाइपास स्थित एक सुनसान कोठड़ी में छुपाकर रखी थीं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर इन तीनों बाइक को बरामद किया। इनमें से एक बाइक अगस्त 2023 में मतलौडा के चिकन कार्नर के पास स्थित पेट्रोल पंप से चोरी की गई थी, जबकि दो अन्य बाइक आरोपी ने नशे की हालत में चोरी की थी। इन दोनों बाइक के मालिकों की पहचान न होने पर पुलिस ने उन्हें बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कब्जे में ले लिया।
आरोपी का खुलासा:
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे बाइक चलाने का शौक था, लेकिन उसके पास खुद की बाइक नहीं थी। इसी शौक को पूरा करने के लिए उसने अचानक बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।