MANMOHAN BHADANA

BJP नेता Manmohan Bhadana ने गऊशाला का निरक्षण कर दिया 15 लाख रुपए का अनुदान

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के सपुत्र युवा BJP नेता मनमोहन भड़ाना का बुधवार को नई अनाज मंडी में आढ़तियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आढ़तियों के कहने पर मनमोहन भडाना ने नई अनाज मंडी की गऊशाला का निरक्षण किया। गऊशाला के शैड की दयनिय हालत के बारे में आढ़तियों ने अवगत करवाया।

भडाना ने गऊशाला के शैड को ऊंचा उठवाने व उसकी हालत को दुरस्त करवाने के लिए 15 लाख रुपये का अनुदान दिया। इसके अतिरिक्त भडाना ने गांव आंटा में नेशनल गेमों में मैडल लाने वाली आठ लड़कियों को 11-11 और गोल्ड मैडल लाने वाली लड़की सबरीन को 51 हजार रुपये दिए।

WhatsApp Image 2024 07 31 at 3.41.03 PM edited

मनमोहन भडाना ने इस अवसर पर आढ़तियों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा अगर पार्टी उनको टिकट देती है तो अपने पिता जी के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। जितना प्यार मेरे पिता जी को समालखा के लोगों ने दिया है मैं भी कोशिश करूंगा कि लोग उनकी तरह ही मुझे प्यार दें। अगर लोग मुझे यहां से जीताकर विधानसभा में भेजते हैं तो मैं आश्वासन देता हूं कि मैं समालखा हल्के के लोगों के काम करके उनके दिलों में अपनी जगह जरूर बनाऊंगा।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 07 31 at 3.41.04 PM

मनमोहन भडाना ने कहा हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का तीसरी बार सरकार बनना अब निश्चित है। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। हरियाणा प्रदेशवासियों का विश्वास और समर्थन भाजपा की नीतियों और कार्यों का प्रमाण है। अब तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने से हरियाणा का भविष्य और भी उज्जवल होगा।

ये सब रहे मौजूद

WhatsApp Image 2024 07 31 at 3.41.04 PM 1

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार लगातार जनहित के लिए कार्य कर रही है।कार्यकर्ता जी जान से मेहनत कर रहे है और सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा रहे है। इस अवसर पर आढ़ती रामजी दास गर्ग, बलजीत रुहल, मनीष गोयल, अनिल गर्ग, कृष्ण मित्तल, डॉ. रमेश, नीरज पहलवान, सीताराम, अंकित रुहल, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें