Panipat में सीआईए टू पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19.88 लाख रूपए लेकर भागने वाले सुपरवाइजर को सिवाह बस अड्डा के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्म के पैसे लेकर बैंक में जमा करवाने के लिए भेजा गया था, लेकिन वह पूरी राशि लेकर फरार हो गया था।
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में सीआईए टू पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्म के 19.88 लाख रूपए लेकर फरार हुए सुपरवाइजर को सिवाह बस अड्डा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी ने मालिक से उक्त राशि लेकर फर्म के खाते में जमा करवाने के लिए बैंक भेजा था, लेकिन वह पूरी नगदी लेकर फरार हो गया था।
घटना की जानकारी देते हुए सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुलकुमार ने बताया कि थाना शहर में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पूरन लाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी। पूरन लाल के बेटे नकूल की पचरंगा बाजार में “जैसाराम खुशीराम” नामक फर्म है, जिसमें कंबल का शोरूम है। शोरूम पर रमेश पुत्र अमरलाल निवासी अयोध्यापुरी पिछले 6 महीनों से सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहा था।
6 जनवरी को पूरन लाल ने रमेश को 19.88 लाख रूपए देकर संजय चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक में फर्म के खाते में जमा करने के लिए भेजा। रमेश बाइक पर सवार होकर बैंक गया, लेकिन जब वह काफी समय तक वापस नहीं आया, तो पूरन लाल ने उसे फोन किया, जो बंद था। इसके बाद पूरन लाल और उसका परिवार रमेश के घर और बैंक पहुंचे, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इस पर पूरन लाल ने थाना शहर में शिकायत दर्ज करवाई।
सीआईए टू पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए 10 जनवरी को आरोपी रमेश को सिवाह बस अड्डा के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पैसे देख उसकी नीयत खराब हो गई और उसने महंगे शौक पूरे करने के लिए फर्म के पैसे लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर लिया और उसकी निशानदेही पर 17.50 लाख रूपए और फर्म की बाइक बरामद की। आरोपी ने 2.38 लाख रूपए खाने-पीने और ऐशो-आराम में खर्च किए थे। 13 जनवरी को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।