accident

Panipat में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बच्चे की मौत

पानीपत

Panipat में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक पर सवार दादा-पोते नीचे गिर गए और बच्चे का सिर ट्रक से जा टकराया, जिससे उसकी मौक हो गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक कृष्ण कुमार कादियान ने पुलिस को बताया कि वह गांव सिवाह का रहने वाला है। 5 अक्टूबर की शाम वह और उसका पोता दवाई लेने के लिए बाइक पर सवार होकर अंसल की ओर जा रहे थे। जब हम दोनों रोड धर्मशाला के पास पहुंचे तो वहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को साइड मार दी। जिससे मैं और मेरा पोता नीचे गिर गए। नीचे गिरते ही मेरे पोते का सिर ट्रक के टायर से जा टकराया और उसकी मौत हो गई। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कृष्ण कुमार के ब्यान पर केस दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तालाश में जुट गई है।

अन्य खबरें..