panipat arrest

Panipat में शातिर चोर गिरफ्तार: तीन वारदातों का खुलासा, चोरी की दो बाइक और नकदी बरामद

पानीपत

Panipat में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशन में सीआईए टू पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम नई सब्जी मंडी गेट के पास एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी पर बंद फैक्टरी से लोहे की रेलिंग और सार्वजनिक स्थानों से बाइक चोरी की तीन घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपी विमलजीत, निवासी बाबू नगर बरेली (उत्तर प्रदेश), वर्तमान में राज नगर में रह रहा था।

चोरी की वारदातों का खुलासा
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध को पकड़ने के बाद पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने निम्नलिखित चोरी की घटनाओं को स्वीकारा:

  1. जुलाई 2024: सेक्टर-29 स्थित एक बंद पड़ी फैक्टरी से लोहे की रेलिंग चोरी। शिकायतकर्ता बंसीलाल दूआ की रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज किया गया।
  2. 22 अक्टूबर 2024: अनाज मंडी से एक बाइक चोरी। शिकायतकर्ता नवीन पुत्र बलवान।
  3. 6 सितंबर 2024: सेक्टर-29 में शराब के ठेके के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी। शिकायतकर्ता दीपक पुत्र ऋषिपाल।

बरामदगी

Whatsapp Channel Join

  • चोरी की लोहे की रेलिंग राह चलते एक कबाड़ी को 5,000 रुपये में बेची, जिसमें से 2,580 रुपये बरामद हुए।
  • चोरी की दोनों बाइक अनाज मंडी स्थित एक खाली गोदाम से बरामद की गईं।

आरोपी का बयान
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत के चलते चोरी करता था।

अदालत में पेशी
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद सामान और नकदी को कब्जे में लेकर बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Read More News…..