Viral Video: Amazing feat of a drunken youth in Panipat, did yoga by climbing 25 feet high, jumped as soon as he saw the police

Viral Video: Panipat में शराबी युवक का हैरतअंगेज करतब, 25 फीट ऊंचाई पर चढ़कर किया योगा, पुलिस को देखते ही कूदा

पानीपत

हरियाणा के Panipat शहर के औद्योगिक सेक्टर 29 पार्ट 2 में शराब के नशे में एक युवक ने हाइवोल्टेज तारों पर जमकर ड्रामा किया। युवक ने बिजली निगम की खींची जा रही 33 केवी सब स्टेशन लाइन पर चढ़कर अर्धनग्न अवस्था में तारों पर झूलते हुए वहां मौजूद लोगों को योगा करके दिखाया। युवक की अजीब हरकतों को देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और उसकी वीडियो बनाने लगे।

पुलिस और राहगीरों की कार्रवाई

इस दौरान, राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, और उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम नंबर 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर सेक्टर 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस की बातों को नजरअंदाज करता रहा।

Whatsapp Channel Join

युवक की गिरावट और इलाज

जैसे ही युवक ने फिर से तारों पर झूलने की कोशिश की, वह अचानक नीचे गिर गया। युवक करीब 25 फीट की ऊंचाई से गिरा और नीचे गिरने के बाद वह उठ नहीं सका। पुलिस ने उसे दबोच लिया और घायल युवक को तुरंत अस्पताल भेजा।

पुलिस कर्मियों के अनुसार, युवक शराब के नशे में था और उसी के कारण उसने यह खतरनाक कदम उठाया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त युवक ने तारों पर झूलने की कोशिश की, उस वक्त बिजली की लाइन चालू नहीं थी, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।

Read More News…..