Wife murdered by strangulation in Panipat, told her parents it was suicide, secret revealed from call records

Panipat में गला दबाकर पत्नी की हत्या, मायके वालों को बताया आत्महत्या, कॉल रिकॉर्ड से खुला राज

पानीपत

Panipat के निंबरी गांव में एक विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। ससुरालवालों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की और मृतका के मायके वालों को बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। लेकिन हत्या का पर्दाफाश उस वक्त हुआ जब मृतका के फूफा ने एक कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सुनाई, जिसमें विवाहिता मरने से पहले अपने ससुरालवालों द्वारा दहेज को लेकर परेशान किए जाने की बात कह रही थी। कॉल के दौरान ही ससुरालवालों ने उसकी मारपीट शुरू कर दी, और इस घटना की आवाज भी रिकॉर्ड हो गई।

पुलिस कार्रवाई
पानीपत पुलिस ने इस घटना के बाद मृतका के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में मृतका का पति राहुल, महा सिंह, अमरजीत और दीपक शामिल हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने शनिवार को गांव निंबरी में हुई इस घटना के बाद मृतका के पिता की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतका की 4 साल पहले शादी हुई थी। उसका डेढ़ साल का बेटा भी है।

Whatsapp Channel Join

655bd05a 950a 41e3 8f8f df0803954bfbdf

शिवानी की हत्या: 4 महत्वपूर्ण बातें

  1. शादी और परिवार की जानकारी
    तेजबीर (करनाल के बल्ला गांव निवासी) ने चांदनीबाग थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी शिवानी (27) की शादी 27 नवंबर 2021 को पानीपत के निंबरी गांव के राहुल के साथ हुई थी। शादी के बाद उनका एक बेटा मनमिल हुआ, जो अब डेढ़ साल का है।
  2. भाई ने दी मौत की सूचना, गले पर निशान मिले
    तेजबीर ने बताया कि 22 फरवरी को सुबह 10 बजे उनके भाई कुलदीप ने उन्हें शिवानी की मौत की जानकारी दी। परिवार पानीपत पहुंचा और शिवानी के गले पर निशान पाए। तेजबीर ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने साजिश रचकर उनकी बेटी की हत्या की। हत्या में पति राहुल, महा सिंह, अमरजीत और दीपक शामिल थे।
  3. दहेज को लेकर विवाद और मारपीट
    तेजबीर ने बताया कि ससुरालवाले हमेशा शिवानी को कम दहेज लाने का ताना देते थे। वे उसे कहते थे कि अलग मकान बनाने के लिए अपने पिता से पैसे लाओ। शनिवार को शिवानी से ससुरालवालों ने फिर मारपीट की, जिसके बाद शिवानी ने अपने फूफा को फोन कर आपबीती सुनाई।
  4. वॉयस रिकॉर्डिंग से हत्या का खुलासा
    जब शिवानी अपने फूफा से मोबाइल पर बात कर रही थी, उसी दौरान ससुरालवालों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। मोबाइल चालू रहने से इस मारपीट की वॉयस रिकॉर्डिंग फूफा के फोन में रिकॉर्ड हो गई। बाद में फूफा ने यह रिकॉर्डिंग तेजबीर को सुनाई, जिससे हत्या का खुलासा हुआ।

Read more news…