Panipat पंचायत पर भूमि बेचने के प्रयास का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में एसडीएम ने सरपंच संजय त्यागी और नौ पंचों को नोटिस जारी कर 21 जनवरी को कार्यालय में हाजिर होने के आदेश दिए हैं।
गांव के निवासी महेंद्र चावला ने लोकायुक्त कार्यालय चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सरपंच और नौ पंचों ने पंचायती जोहड़ की जमीन बेचने की साजिश रचते हुए झूठा प्रस्ताव पास किया। आरोप के अनुसार, 1 जनवरी 2024 को एक प्रस्ताव पारित कर दावा किया गया कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 27 सितंबर 2023 को पंचायती जोहड़ और फिरनी की जमीन की कीमत लगाने के आदेश दिए थे। जबकि ऐसा कोई आदेश हाई कोर्ट से जारी नहीं हुआ है।
इस मामले में सरपंच संजय त्यागी और नौ पंचों—शीतल, सीमा रानी, सचिन, गुलशाना, इंतजार, बबीता, रेखा और आरती—के नाम सामने आए हैं। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर गलत प्रस्ताव पारित किया। महेंद्र चावला का कहना है कि यह प्रस्ताव पूरी तरह फर्जी है और इसे पंचायत भूमि बेचने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उनका आरोप है कि सरपंच और पंचों ने अपनी जिम्मेदारियों का दुरुपयोग करते हुए ग्रामीणों के हितों के खिलाफ काम किया है।
एसडीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरपंच और सभी पंचों को 21 जनवरी को हाजिर होकर जवाब देने के लिए कहा है। अगर ये आरोप सही पाए गए, तो सरपंच और पंचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।