- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिवस पर अनाथ आश्रम में 26 बच्चों को जरूरत का सामान वितरित किया गया।
- डीसी वीरेंद्र दहिया की मदद से बच्चों को कपड़े, जूते, किताबें दी गईं और शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया।
- योग और ट्यूशन की व्यवस्था कर बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास का भी किया जा रहा है प्रयास।
Panipat orphanage support : पानीपत के शिव नगर गली नंबर 3 स्थित अनाथ आश्रम में 26 मई को एक सेवा भाव से भरा आयोजन हुआ, जहां 26 बच्चों को उनकी जरूरत का सामान वितरित किया गया। यह आयोजन माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिवस के अवसर पर हुआ, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से इस नेक काम को अंजाम दिया गया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने और जीवन में आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी।

पानीपत के डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र दहिया की पहल और सहयोग से अनाथ आश्रम के बच्चों को दो जोड़ी कपड़े, जूते, चप्पल और किताबें भेंट की गईं। इस अवसर पर डॉ. हेमारमण ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्रेरित किया कि वे जीवन में मेहनत करें और एक-दूसरे की मदद करें।

‘
बच्चों के शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए योग प्रशिक्षक संजय कादियान द्वारा नियमित रूप से योग सिखाया जा रहा है। इसके साथ ही शिक्षिका मनीषा मैम रोजाना अनाथ आश्रम आकर बच्चों को पढ़ाई और होमवर्क में मदद करती हैं। विशेष रूप से एक छात्र विनय, जो अकाउंट में कमजोर था, उसके लिए प्राइवेट ट्यूशन की व्यवस्था करवाई गई है ताकि वह पढ़ाई में पीछे न रह जाए।

इस मौके पर कई सामाजिक अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें असिस्टेंट लेबर कमिश्नर विशाल कालिया, वार्डन सोमदत्त, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जी, बाल कल्याण अधिकारी पूजा मलिक और शिक्षिका मनीषा मैम शामिल रहे। कार्यक्रम में सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिया।