Screenshot 709

Panipat : श्री सांई पालकी से हुआ श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर का पांच दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम

धर्म पानीपत हरियाणा

श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर का पांच दिवसीय साईं बाबा जन्मोत्सव का कार्यक्रम श्री साईं जी की पालकी से हुआ। पालकी मिक्की नारंग के घर से शुरू हुई। जिसकी ज्योत प्रचंड राजकुमार मिगलानी ने की बाबा की पालकी ढ़ोल नगाड़ो के साथ प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 11-12 पहुंची यहां पर पालकी का भव्य स्वागत किया गया। वहीं 7 बजे साईं अमृत वाणी का पाठ स्वीटी मेंहदीरता द्वारा किया गया।

साईं भजन संध्या की ज्योत प्रचंड प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश गोयल एवं विजय गोयल ने कर भजन संध्या का शुभआरम्भ करवाया। पानीपत के भजन गायक प्रमोद चोपडा और दिल्ली के संदीप सहगल रहे। जिन्होंने आपने मीठे मीठे भजनो से भगतों को बाबा के भजनो का अमृतपान करवाया। इसके बाद बाबा की आरती हुई आरती उपरान्त विशाल भंडारा के आयोजन किया गया।

ये रहे मौजूद

Whatsapp Channel Join

इस मोके पर मंदिर प्रधान टीटू कालड़ा, राज कुमार डावर, सत्यनारायण गुप्ता, कृष्ण लाल छाबड़ा, कृष्ण गुलाटी, रमन टक्कर, प्रदीप वधवा, रविंद्र शर्मा, अजय शर्मा, विन्नी कत्याल, सुभाष वर्मा, राहुल अरोड़ा, प्रदीप दुआ, राज कुमार मलहौत्रा, सुभाष भगत, दीपक वधवा, राजिंद्र भटनागर, हरीश खुराना, सुरेश सेठी, राजिंद्र पाल सिंह, संजय कटारिया आदि सहित अनेक मौजूद रहे