Add a subheading 4

Panipat : थिनर की बोतल फटी, चूल्हे के पास खाना बनाते समय सास-बहू व सवा महीने का मासूम आग में झुलसे

हरियाणा पानीपत

हरियाणा के Panipat जिले के रसलापुर गांव में रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। चूल्हे पर खाना बना रही सास-बहू और उनकी गोद में सवा महीने का बच्चा आग की चपेट में आ गए। हादसा तब हुआ जब चूल्हे के पास रखी थिनर की बोतल फट गई और उसमें छलका थिनर उन पर गिर गया। इसके बाद आग ने तीनों को घेर लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

Screenshot 3509

घटना के बारे में शकील ने बताया कि उनकी पत्नी शबनम और बहू खाना बना रही थीं और सवा महीने का बच्चा बहू की गोद में था। वे अक्सर चूल्हे में आग जलाने के लिए थिनर का इस्तेमाल करते थे, लेकिन इस बार यह भयंकर हादसा हो गया। थिनर की बोतल फटने से करीब एक लीटर थिनर बहू, सास और बच्चे पर गिर गया और उनकी शरीर पर आग लग गई।

Screenshot 3508

परिजनों की चीख-पुकार सुनकर घरवाले मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसके बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मामले की जांच कर रही हैं, और इस हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें