रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अब Haryana के मरीजों को ऑनलाइन माध्यम से इलाज की सुविधा प्रदान करेगा। इस नई पहल से मरीज अपने पास के क्षेत्र से ही स्पेशलिस्ट चिकित्सक की सलाह ले सकेंगे, जिससे उनका समय और पैसा बचेगा।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने शनिवार को पीजीआई में आयोजित फिजिकल ट्रेनिंग कार्यक्रम में दी। पीजीआई को टेली कंसल्टेशन का केंद्र बनाया गया है। प्रदेश के हर व्यक्ति को अब उसकी पास के क्षेत्र से ही उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी। यह सुविधा पूरे सप्ताह सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध होगी।
संस्थान के चिकित्सकों को एनएचएम हरियाणा और सीडीएसी मोहाली द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग प्रदान की गई है। कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से प्रदेश के अंतिम छोर तक के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।