phaiktaree mein so rahee mahila ko trak ne kuchala, mauke par maut

फैक्टरी में सो रही महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत, 3 बेटियों की मां थी मृतका

पानीपत हरियाणा

हरियाणा के पानीपत के पसीना रोड स्थित एक फैक्टरी में सोती हुई महिला को ट्रक के द्वारा कुचलने का मामला सामने आया है। काम खत्म करने के बाद फैक्टरी में ही सो रही महिला को माल उतारने आए एक ट्रक ने कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप ने बताया कि वह मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है। फिलहाल समय में वह पानीपत के डाडोला रोड स्थित आजाद कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। वह चौटाला रोड स्थित एक फैक्टरी में काम करता है। कॉलोनी में ही उसका साला लल्लू भी परिवार सहित रहता है। लल्लू अपने गांव गया हुआ था। साले की पत्नी सविता (39) पसीना रोड स्थित ओम बालाजी टैक्स्टाइल फैक्टरी में मजदूरी करती है। रविवार देर रात फैक्टरी से फोन आया कि सविता के ऊपर से ट्रक का पहिया उतर गया है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा, जहां पहुंचने पर उसने देखा कि सविता का शव कुचली हुई हालत में धागे के बोरों के पास पड़ा था। प्रदीप का आरोप है कि फैक्टरी में UP21DT2805 नंबर के ट्रक चालक ने लापरवाही से बरतते हुए सो रही सविता के ऊपर से ट्रक उतार दिया। बता दें कि सविता 3 बेटियों की मां थी। उसकी बड़ी बेटी 14 साल, मंझली बेटी 9 साल व सबसे छोटी बेटी 6 साल की है।

Whatsapp Channel Join