Pm ke janamdin ke uplakshye me lgaya vishaal raktdaan shivir

PM के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाया विशाल रक्तदान शिविर

कुरुक्षेत्र हरियाणा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूबल शर्मा द्वारा जिले की तीन विधानसभा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

थानेसर विधानसभा में लगाए गए विशाल रक्तदान शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि बतान ने मुख्य रूप से शिरकत की और रक्तदान किया।

वही इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी आगे आकर रक्तदान किया। भाजपा जिला अध्यक्ष रवि बत्तान के साथ भाजपा के जिले के महामंत्री जसविंद्र सैनी और भाजपा युवा मोर्चा के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

Whatsapp Channel Join

भाजपा जिला अध्यक्ष रवि बत्तान, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूबल शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। वहीं उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह स्वयं आगे आकर रक्तदान करें, ताकि उनके रक्त से किसी की जान बच सके।