PM Narendra Modi's address at "Sankalp Udaan" ceremony: Haryana gets new flight, sharp attack on Congress

PM नरेंद्र मोदी का “संकल्प उड़ान” समारोह में संबोधन: Haryana को मिली नई उड़ान, कांग्रेस पर तीखा हमला

हरियाणा हिसार

PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिसार में आयोजित “संकल्प उड़ान” समारोह में Haryana को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने “डॉ. भीमराव अंबेडकर अमर रहें” के नारे के साथ की। बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अंबेडकर का जीवन और उनका संदेश आज भी सरकार की प्रेरणा है।

हरियाणा को मिली नई उड़ान

प्रधानमंत्री ने हिसार एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का शिलान्यास किया और अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा,

“मेरा वादा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा। आज वह सपना साकार हो रहा है।”

Whatsapp Channel Join

उन्होंने बताया कि 2014 से पहले देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे, जो अब 150 से ज्यादा हो चुके हैं। उड़ान योजना के तहत 600 से अधिक स्थानों पर हवाई सेवा चालू हो चुकी है।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

पीएम मोदी ने कहा कि एयरलाइंस कंपनियों ने 2,000 नए विमानों का ऑर्डर दिया है, जिससे युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। हिसार एयरपोर्ट भी राज्य के युवाओं के लिए रोजगार का माध्यम बनेगा।

कांग्रेस पर तीखा हमला

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि:

  • कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया और उन्हें दो बार चुनाव में हरवाया।
  • 2013 के आखिरी सत्र में वक्फ कानून में संशोधन कर संविधान के मूल स्वरूप को नुकसान पहुँचाया गया।
  • कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए गरीबों, एससी/एसटी और ओबीसी को सिर्फ इस्तेमाल किया।

उन्होंने उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का जिक्र करते हुए इसे असली सामाजिक न्याय बताया।

जल और नौकरियों पर भी चर्चा

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में सिर्फ 16% घरों को पानी मिल रहा था, जबकि अब 80% घरों तक नल से स्वच्छ जल पहुँचाया जा रहा है।

उन्होंने हरियाणा में सरकारी नौकरियों को लेकर भी कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा:

“पहले नौकरियों के लिए जमीन और जेवर तक बिकते थे, लेकिन नायब सैनी की सरकार ने यह सिस्टम बदला है। मुख्यमंत्री बनते ही 25 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।”

संविधान की रक्षा और बाबा साहेब का सपना

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़ी स्मृतियों का विकास किया है और उनके विचारों के अनुरूप सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाया है।

“कांग्रेस ने संविधान को कुचला, हमने उसे सम्मान दिया।”

read more news