special train

त्योहारों के चलते Railway ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, हरियाणा में आज चलेंगी 13 Special Train

हरियाणा

त्योहारों के चलते Train में यात्रियों की भीड़  को देखते हुए Railway ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से Special Train का संचालन किया जा रहा है। आज यानी शनिवार को हरियाणा से होकर 13 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

13 Special Train

1. 04717 हिसार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन 14.10 बजे।

2. 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल ट्रेन 23.45 बजे।

3. 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 13.05 बजे।

4. 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 09.10 बजे।

5. 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 15.05 बजे।

6. 04853, सीकर-लोहारू स्पेशल ट्रेन20.50 बजे।

7. 04854, लोहारू-सीकर स्पेशल ट्रेन 04.20 बजे।

8. 09639, मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल ट्रेन 04.30 बजे।

9. 09640, रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन 13.20 बजे।

10. 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 11.40 बजे।

11. 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 15.00 बजे।

12. 09733, भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 07.00 बजे।

13. 09734, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 16.05 बजे।

Read More News….