rohtak-motercycle chori ki vardaato ko anjaam dene wale giroh ka khulasa

Rohtak : मोटरसाइकिल चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा

रोहतक हरियाणा

रोहतक पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह में शामिल दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

आरोपियों से चोरी की 9 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने थाना सदर, पीजीआईएमएस, बहुअकबरपुर, पुरानी सब्जी मंडी मे सिटी थाने के एरिया में चोरी की 4 वारदातो को अंजाम दिया हुआ है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज गया है।

एक गिरोह के दो लोग गिरफ्तार

Whatsapp Channel Join

रोहतक जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने पत्रकारवार्ता करते हुए बताया कि जिला रोहतक में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो की पहचान अंकित निवासी हमायुपुर व कृष्ण निवासी गिरावड के रुप में हुई। आरोपियों से पूछताछ करने पर चोरी की 9 वारदातों का खुलासा हुआ है।

आरोपी मिस्त्री व कबाड़ी का करते है काम

आरोपी अंकित मोटरसाइकिल मिस्त्री का काम करता है। वहीं दूसरा आरोपी कृष्ण कबाडी का काम करता है। अंकित मोटरसाइकिल चोरी कर कृष्ण को बेच देता था । पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों ने 9 वारदातों का खुलासा किया है । पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने सभी आरोपियों को न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है।