रोहतक पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह में शामिल दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपियों से चोरी की 9 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने थाना सदर, पीजीआईएमएस, बहुअकबरपुर, पुरानी सब्जी मंडी मे सिटी थाने के एरिया में चोरी की 4 वारदातो को अंजाम दिया हुआ है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज गया है।
एक गिरोह के दो लोग गिरफ्तार
रोहतक जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने पत्रकारवार्ता करते हुए बताया कि जिला रोहतक में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो की पहचान अंकित निवासी हमायुपुर व कृष्ण निवासी गिरावड के रुप में हुई। आरोपियों से पूछताछ करने पर चोरी की 9 वारदातों का खुलासा हुआ है।
आरोपी मिस्त्री व कबाड़ी का करते है काम
आरोपी अंकित मोटरसाइकिल मिस्त्री का काम करता है। वहीं दूसरा आरोपी कृष्ण कबाडी का काम करता है। अंकित मोटरसाइकिल चोरी कर कृष्ण को बेच देता था । पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों ने 9 वारदातों का खुलासा किया है । पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने सभी आरोपियों को न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है।