Big statement of Minister Krishnalal Pawar in Rohtak: 'The country is moving towards a Congress-free India, the opposition will not even open its account on March 12'

Rohtak में मंत्री कृष्णलाल पंवार का बड़ा बयान: ‘कांग्रेस मुक्त भारत की दिशा में बढ़ रहा देश, 12 मार्च को विपक्ष का खाता भी नहीं खुलेगा’

रोहतक

हरियाणा के Rohtak जिले में नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अभी भी सदमे से बाहर नहीं आए हैं। उन्होंने कहा, “पहले हरियाणा, फिर दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उपचुनाव में कहीं भी नजर नहीं आई और अब जल्द ही पूरा देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा।”

मंत्री कृष्णलाल पंवार ने आगामी नगर निगम चुनाव 2 मार्च को होने का उल्लेख करते हुए दावा किया कि भाजपा के सभी पार्षद और मेयर जीतकर आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 12 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्डा फिर से सदमे में आ जाएंगे, और विपक्ष का कहीं भी खाता नहीं खुलेगा।

‘ट्रिपल इंजन सरकार कर रही है तेज़ विकास’

Whatsapp Channel Join

पंवार ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि भाजपा की ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ विकास के कामों में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा की सरकार केंद्र और प्रदेश में तीसरी बार बन चुकी है, और अब नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में भी भाजपा की सरकार बनेगी।”

‘भा.ज.पा. में कोई मजबूर नहीं’

मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा में किसी को भी मजबूरी का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रामअवतार वाल्मीकि की ताकतवर उम्मीदवारी का जिक्र किया और कहा, “भाजपा में सभी की आवाज़ सुनी जाती है, मुख्यमंत्री भी रात को 12 बजे मिलते हैं। भाजपा का मेयर उम्मीदवार 50 हजार से अधिक वोटों से जीत चुका है।”

‘महिलाओं को जल्द मिलेंगे 2100 रुपए’

मंत्री कृष्णलाल पंवार ने यह भी जानकारी दी कि महिलाओं को जल्द ही 2100 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए पात्र महिलाओं के लिए एक पैमाना सेट किया गया है और 7 मार्च के बाद बजट सत्र में इसका प्रावधान किया जाएगा। पंवार ने यह सुनिश्चित किया कि भाजपा अपना वायदा जरूर पूरा करेगी।

Read More News…..