Haryana के रोहतक में एक सरकारी कर्मचारी की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक नहरी विभाग में स्टोरकीपर के पद पर कार्यरत था। गांव के कुछ लोगों ने छाती में चाकू से वार कर दिनेश को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हरियाणा के रोहतक के निडाना गांव निवासी प्रदीप कुमार ने दिनेश की हत्या की शिकायत बहु अकबरपुर थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि दिनेश तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और चरखी दादरी के नहरी विभाग में काम करता था।
10 नवंबर को दिनेश की छुट्टी थी और वो हरिजन चौपाल से घर लौट रहा था। तभी गांव के सोनू, विष्णु, सुनील, प्रदीप, सज्जन, मुकेश आदि ने दिनेश का रास्ता रोक लिया और उन पर कई जगह चाकू से हमला किया और छाती पर भी हमला किया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए।
बता दें कि इस मामले में बहु अकबरपुर थाना SHO प्रकाशचंद ने जानकारी दी कि दिनेश की हत्या के बाद उसके भाई प्रदीप के बयान के आधार पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।