Rohtak पुलिस ने सांपला में झाड़ियों में पड़ी सूटकेस में मिले अज्ञात युवती के शव के मामले में 48 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 36 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर शव की शिनाख्त भी कर ली। मृतका युवती की पहचान हिमानी, निवासी विजय नगर, रोहतक के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी से पुलिस रिमांड पर पूछताछ की जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रोहतक रेंज, श्री के. के. राव ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी कि रोहतक पुलिस टीम ने दिल्ली रोड, नजदीक बस स्टैंड सांपला में झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में एक काले रंग की सूटकेस में एक युवती का शव बरामद किया।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह मामला हत्या और सबूत को छिपाने या मिटाने से जुड़ा हुआ हो सकता है। इस मामले में अभियोग संख्या 86/2025, धारा 103(1) और 238 बीएनएस थाना सांपला के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक, श्री नरेन्द्र बिजारणिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी में उप पुलिस अधीक्षक सांपला, श्री रजनीश, प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बिजेन्द्र और प्रभारी पुलिस चौकी शहर सांपला पीएसआई नरेन्द्र को शामिल किया गया।
युवती की शिनाख्त के प्रयास किए गए, जिसके बाद मृतका युवती की पहचान हिमानी निवासी विजय नगर, रोहतक के रूप में हुई। 02 मार्च 2025 को युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम ने रोहतक से मुंडका, दिल्ली में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सचिन उर्फ ढिल्लू पुत्र देवेन्द्र, निवासी गांव खेरपुर, जिला झज्जर (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी की गांव कानौन्दा, जिला झज्जर में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है।
वारदात का खुलासा
जांच में यह खुलासा हुआ कि हिमानी विजय नगर, रोहतक स्थित अपने घर पर अकेली रहती थी, जबकि उसका परिवार दिल्ली में रहता था। आरोपी सचिन की युवती के साथ फेसबुक पर करीब एक साल पहले दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच सोशल मीडिया और मोबाइल से लगातार बातचीत होती रहती थी। सचिन युवती के घर भी आता रहता था।
इस मामले की गहन जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।