fired

Rohtak में फाइनेंसर का आतंक, पैसे लौटाने के बावजूद युवक पर बरसाई गोलियां, CCTV मे कैद वारदात

रोहतक CRIME हरियाणा

Rohtak की तेज कॉलोनी में फाइनेंसरों का खौफनाक चेहरा सामने आया है। एक युवक ने 20,000 रुपये फाइनेंस पर लिए थे, जिसके बदले वह 37,000 रुपये लौटा चुका था, लेकिन इसके बावजूद फाइनेंसरों ने उससे और पैसों की मांग की। जब युवक ने विरोध किया, तो आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे युवक को पेट में पांच गोलियां लगीं। गंभीर हालत में उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।

घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में स्कॉर्पियो गाड़ी में आए दो आरोपी नजर आए, जिन्होंने आते ही युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर अचानक फायरिंग कर दी। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

9

फाइनेंस का कर्ज बना जानलेवा

पीड़ित ललित ने बताया कि उसने 25,000 रुपये उधार लिए थे, जिसमें से 5,000 रुपये फाइल चार्ज के रूप में काट लिए गए थे और उसे 20,000 रुपये ही मिले थे। उसने समय पर पैसे नहीं चुकाए तो पेनल्टी लगाई गई और कुल 37,000 रुपये चुका देने के बावजूद फाइनेंसर लगातार दबाव बना रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई है।

Whatsapp Channel Join

Your paragraph text 4

अन्य खबरें