ACCIDENT

दर्दनाक हादसा- रोहतक में खड़े ट्रक से टकराई कार के उड़े परखच्चे, भाई दूज मनाकर घर लौट रहे दंपति सहित बच्चे की मौत

रोहतक

रोहतक में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। परिवार जींद से भाई दूज का टीका लगवाकर घर वापस लौट रहा था। वहीं 152-डी एक्सप्रेस-वे पर गांव बसाना और कलानौर के बीच में खड़े ट्रक से कार टकरा गई। जिसके कारण कार सवार पति-पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान गांव गुढ़ान निवासी करीब 45 वर्षीय विजय, उनकी पत्नी करीब 42 वर्षीय सरिता और करीब 12 वर्षीय बेटे दिग्विजय के रूप में हुई है। हादसे के बाद आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। हादसे का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीनों के शव कार में फंस गए। अंदर फंसे हुए शवों को काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से निकाला गया।

मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। महम थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि कार सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टकराई थी। जिस कारण हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

मृतक विजय गांव निगाना के सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। उनके 3 बच्चे बेटा दिग्विजय बेटी प्राची और बेटी त्रिशांशी जींद में पढ़ते हैं। विजय की पत्नी सरिता भी बच्चों के पास ही जींद में रहते थी और विजय मां-बाप के पास गांव में रहते थे। दीपावली पर सरिता और दिग्विजय अपने बेटे के साथ गांव आए हुए थे। उन्होंने रविवार को भाई दूर पर जींद जाने का फैसला किया। दिग्विजय अपनी दोनों बहनों से भाई दूज पर दीर्घायु का टीका लगवाकर वापिस अपने गांव आ रहे थे।

Read more news…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *