HSGMC

HSGMC चुनाव में हंगामा, अध्यक्ष पद के चुनाव टले, नाराज सदस्यों ने किया धरना प्रदर्शन

हरियाणा चंडीगढ़ पंचकुला

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के चुनावी बैठक के बाद बड़ा विवाद सामने आया। चुनाव आयुक्त जस्टिस एच एस भल्ला ने बैठक के बाद बताया कि राज्य में कॉप्शन रूल नहीं बनने के कारण अध्यक्ष पद के चुनाव टाल दिए गए हैं। इसके चलते बैठक में केवल चर्चा ही हुई।

बैठक में शामिल सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी नहीं थी, तो बैठक बुलाने का क्या मतलब था? इस पर गुस्साए सदस्यों ने धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। चुनाव आयुक्त ने बताया कि उन्होंने सरकार को नए कॉप्शन रूल बनाने के लिए पत्र लिखा है, ताकि चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

अन्य खबरें