Congress's big win in Sirsa - 3

संसद में Amit Shah की टिप्पणी पर बवाल: Selja बोलीं, ‘बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं, मांगें माफी’

हरियाणा सिरसा

सिरसा में सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सदन में उनकी टिप्पणी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। सैलजा ने कहा, “हमारे लिए बाबा साहेब भगवान से कम नहीं हैं, और संविधान हमारे लिए पवित्र ग्रंथ है। अमित शाह को इस अपमान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।”

“चुनाव के वक्त याद, फिर अपमान”

सैलजा ने भाजपा पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा, “जब चुनाव होते हैं, तो भाजपा को बाबा साहेब की जरूरत महसूस होती है। उनका नाम लेकर समर्थन पाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सत्ता में आकर उनकी विचारधारा और नाम का अपमान करते हैं। यह भाजपा की आदत बन चुकी है।”

कांग्रेस का संसद में विरोध प्रदर्शन

कुमारी सैलजा ने बताया कि अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और इंडिया गठबंधन के कई सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इन सभी ने एकजुट होकर अमित शाह से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की।

Whatsapp Channel Join

‘बाबा साहेब का अपमान पूरी दुनिया के सामने’

सैलजा ने कहा कि अमित शाह ने सदन में जो कहा, उससे न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के सामने बाबा साहेब का अपमान हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस इस मामले को हल्के में नहीं लेगी और बाबा साहेब के सम्मान के लिए हर मंच पर आवाज उठाएगी।

अन्य खबरें