हरियाणा के सोनीपत में नशा विरोधी साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा के स्वागत समारोह और राहगिरी का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान जहां एक ओर साइकिल यात्रा निकाल लोगों को नशे की रोकथाम के प्रति जागरूक किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी फुटबॉल-हॉकी खेलते और बॉक्सिंग-कुश्ती के दांव लगाते नजर आए।
दूसरी ओर कहीं तीरंदाजी का निशाना, कबड्डी की बाजी तो कहीं ताइक्वांडो-जूडो के मुकाबले नजर आए। इतना ही नहीं, कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभागियों ने जिमनास्टिक और योग-प्राणायाम से भी सभी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। ऐसे में पूरा सोनीपत एक जुटकर होकर नशा रोकथाम के प्रति अपना संदेश दे रहा था। युवाओं और विद्यार्थियों की प्रतिभागिता ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।
गीत-भजनों के माध्यम से जगाई नशा विरोधी अलख
राहगिरी में साइकिल यात्रा के स्वागत में स्कूली छात्राओं ने गीत-भजनों के माध्यम से नशा विरोधी अलख जगाई। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल अड्डा की छात्राओं व शिक्षिका ने नशे के खिलाफ गीतों के माध्यम से आवाज बुलंद की। उन्होंने संदेश दिया कि नशा जीवन को बर्बाद करता है, जिससे हमेशा दूर रहना चाहिए।

जगह-जगह हुआ स्वागत, साइकिल यात्रा से जुड़ता गया काफिला
नशा विरोधी जागरूकता साइकिल यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। स्वागतकर्ताओं में आम जनमानस ने भी हिस्सा लिया। लोगों ने जोरदार नारे लगाते हुए साइकिल संदेशवाहकों को प्रोत्साहन दिया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर युवाओं और विद्यार्थियों ने साइकिल पर सवार होकर यात्रा में हिस्सा लिया, जिससे काफिला जुड़ता चला गया। बड़ी संख्या में युवाओं ने भी साइकिल यात्रा में अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई।

13 वर्षीय गौरव बना आकर्षण का केंद्र
साइकिल यात्रा के दौरान बुजुर्गों और युवाओं के साथ बच्चों का भी उत्साह उल्लेखनीय रहा। इनमें शिवा शिक्षा सदन के 13 वर्षीय छात्र गौरव का नाम विशेष रूप से शामिल रहा, जो लगातार 100 किलोमीटर तक साइकिल चला चुका है। गौरव ने भी साइकिल यात्रा का हिस्सा बनकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया। उनकी भांति नेहा, मानसी, सुमन, रवि, गौरव आदि बच्चे भी रैली में उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
नशा करने या बेचने वाले को जेल भेजना ही नहीं उद्देश्य
डीसीपी डॉ. अंशु सिंगला ने कहा कि यह सरकार का बेहतरीन कदम है। इससे एक तरफ जहां नशे पर प्रहार हो रहा है तो दूसरी तरफ युवाओं की एनर्जी को साइकिल यात्रा के माध्यम से डायवर्ट करने का प्रयास है। साइकिल यात्रा एक उम्दा सोच है। नशे करने वाले या बेचने वाले लोगों को जेल भेजना ही उद्देश्य नहीं है, बल्कि उनमें जागरूकता लाकर इस दलदल से बाहर निकालना है। प्रदेश सरकार ने ऐसे लोगों के लिए एक बेहतरीन कदम उठाया है। इस प्रकार जल्द ही हरियाणा नशा मुक्त होगा।
कार्यक्रम के दौरान यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष गौरव राणा, पूर्व चेयरमैन अनिल झरोंठी, भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, नवीन मंगला, देवेंद्र कौशिक, नीरज आत्रेय, सुनीता लोहचब, योगेश जठेड़ी, जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुशील मलिक, एसडीएम अमित कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, एसीपी जीत सिंह, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह, डीईओ नवीन गुलिया, डिप्टी डीईओ जितेंद्र छिक्कारा, डीएसओ देवेंद्र दहिया, प्राचार्य अनिल कुमार, सचिव गौरव रामकरण, डीपीओ प्रवीन कुमारी और डॉ. अतर सिंह मौजूद रहे।

