Schools will open 2 hours late on Durga Ashtami in Haryana

Haryana में दुर्गा अष्टमी पर 2 घंटे लेट खुलेंगे स्कूल, सुबह 10 बजे से ढाई बजे तक होगी पढ़ाई

हरियाणा अंबाला

Haryana के सभी स्कूलों में सुबह के समय में बदलाव किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि 16 अप्रैल को स्कूल 2 घंटे देरी से खुलेंगे। मंगलवार को दुर्गा अष्टमी है, इसलिए विभाग द्वारा ये फैसला लिया गया है। स्कूल का बदला हुआ समय छात्र और अध्यापक दोनों के लिए समान है।

विद्यालय शिवक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेश के सभी जिला अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। जिसमें मंगलवार के लिए स्कूल का समय बदलने के दिशा-निर्देश दिए गए है। पत्र में निर्देश दिए गए है कि 16 अप्रैल को स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजकर  30 मिनट तक का रहेगा। वहीं सामान्य दिनों में स्कूल 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक लगते है। लेकिन विभाग ने दुर्गा अष्टमी के त्योहार को देखते हुए दो घंटे लेट स्कूल खुलने के आदेश जारी किए है।