Deputy Mayor

हरियाणा निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, नगर निगम के डिप्टी मेयर BJP में शामिल

हरियाणा

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के चलते नेताओं के दल-बदल का दौर जारी है। कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए अंबाला नगर निगम के डिप्टी मेयर और वरिष्ठ नेता राजेश महता BJP में शामिल हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा जॉइन की। भाजपा के पूर्व मंत्री असीम गोयल ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की।

PWD मंत्री राव नरबीर के बयान ने चुनावी माहौल गरमा दिया। गुरुग्राम के दौलताबाद गांव में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, “तुम वोट दो या ना दो, मेयर तो भाजपा का ही बनेगा!” इसके साथ ही उन्होंने जनता को नसीहत दी कि “हमारी सरकार है, अगर अब भी वोट नहीं दोगे, तो अपने ही काम रुकवाओगे।”

चुनाव के चलते 1, 2 और 12 मार्च को रहेगा ड्राई डे

हरियाणा सरकार ने चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए 1, 2 और 12 मार्च को शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। चुनाव वाले क्षेत्रों से 3 किमी के दायरे में शराब की दुकानें, बार और पब बंद रहेंगे। आबकारी विभाग ने कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं कि जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Whatsapp Channel Join

2 और 9 मार्च को होगी वोटिंग, 12 मार्च को आएंगे नतीजे

हरियाणा में 7 नगर निगमों समेत 40 निकायों में 2 मार्च को वोटिंग होगी, जबकि पानीपत नगर निगम में 9 मार्च को मतदान होगा। सभी चुनावों के नतीजे 12 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

सिरसा में पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के भाई और भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने विधायक गोकुल सेतिया पर तीखा हमला बोला। उन्होंने उन्हें “पापी” और “नास्तिक” तक कह डाला। गोबिंद कांडा ने जनता से पूछा, “तारा बाबा की कुटिया के सामने किसका घर है?” जब भीड़ ने गोकुल का नाम लिया, तो उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “क्या वहां किसी ने पानी पीते देखा? ऐसे पापी आदमी को वोट दिया तो पाप तुमको भी लगेगा!”

गोकुल के स्व. नाना पर भी तंज

गोबिंद कांडा ने गोकुल के स्वर्गीय नाना लक्ष्मण दास अरोड़ा पर भी निशाना साधते हुए कहा, “25 साल तक राज किया, विधायक और मंत्री भी रहे, लेकिन समाज को एक धर्मशाला तक नहीं दे सके।” उन्होंने मौजूदा विधायक गोकुल सेतिया पर तंज कसते हुए कहा, “वह विकास कार्य करवाने की बजाय सिर्फ फेसबुक चलाना जानते हैं।”

हरियाणा में निकाय चुनाव नजदीक आते ही राजनीति गरमा गई है, बयानबाजी के नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता इन चुनावी वादों और आरोप-प्रत्यारोप के बीच किसे अपना समर्थन देती है।

अन्य खबरें