सिरसा जिले के बनवाला गांव में संदिग्ध हालात में युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ओढां पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया घटना की कार्रवाई दर्ज की है।
बताया जा रहा है कि मृतक खेत में गया जहां पर उसे बेहोशी की हालत में पाया गया। ओढ़ा पुलिस ने परिजनों के बयान पर घटना का कार्रवाई के लिए केस दर्ज किया है। मृतक की पहचान राजेन्द्र के रुप में कि गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
खेत में छिड़काव के लिए गया था युवक
पुलिस को दिए बयान में सतीश कुमार ने बताया कि उसका भाई राजेन्द्र कुमार खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान उसे दवा का असर हो गया। जब वे खेत में पहुंचे तो राजेन्द्र बेहोशी की अवस्था में पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रही थे।
जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हेडकांस्टेबल अमन कुमार ने बताया कि पुलिस ने इत्तफाकिया घटना की कार्रवाई दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। मृतक अविवाहित था।

