Sirsa के आनंदगढ़ में चोरों द्वारा 3 मंदिरों को निशाना बनाए(Thieves broke into 3 temple) जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान चोर मंदिरों से दान राशि(fled after stealing donation money), छतर समेत अनाज चुराकर फरार(umbrellas and grains) हो गए। थाना बड़ागुढ़ा पुलिस(Badagudha Police Station) ने गांव के सरपंच की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आनंदगढ़ गांव में 3 मंदिर हैं। मंगलवार देर रात को चोरों ने तीनों मंदिर में वारदात की। गांव के सरपंच विकास कुमार का कहना है कि चोरों हरिराम मंदिर में से 20 किलो गेहूं, एक चांदी का छतर व दानपात्र से 300 रुपए चुराकर ले गए। इसके अलावा, श्री कृष्ण मंदिर से चांदी का छतर व 100 रुपए और श्री रामदेव मंदिर से 800 रुपए, 40 किलो गेहूं व दानपात्र ले गए। बुधवार सुबह ग्रामीण पूजा करने के लिए मंदिरों में गए तो चोरी की घटना का पता चला। इसके बाद इसकी सूचना बड़ागुढ़ा थाना पुलिस को दी गई।

पुलिस का कहना है कि अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही उक्त लोगों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मंदिरों में चोरी की घटना से खफा ग्रामीणों का कहना है कि पूजा घरों में इस प्रकार60 की घटना होना काफी निंदनीय है। पुलिस जल्द से जल्द चोरों का पता लगाए।
