Sonipat में बीती रात हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे से नशीली दवाओं से भरे एक कंटेनर को पकड़ा। कंटेनर से लगभाग 76 लाख 80 हजार रुपये की नशीली दवाएं बरामद हुई।
जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ सोनीपत में बिसवा मील पर मौजूद थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि नशीली दवाओं से भरा एक कंटेनर कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर लावारिस खड़ा है। हालांकि, कंटेनर के अंदर कोई नहीं मिला।
क्राइम ब्रांच की टीम की जांच
पुलिस ने तुरंत क्राइम ब्रांच की टीम को सूचित किया। मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने कंटेनर खोला तो उसमें से प्लास्टिक के 200 कट्टे बरामद हुए। इन कट्टों में कई पान मसाले के पैकेट और अन्य सामान भी मिला। इसके अलावा, कंटेनर में 384 पेटियां भी पाई गईं, जिनमें हर पेटी में 100 शीशियां नशीली दवाओं की थीं। इनमें मुख्य रूप से कफ सिरप शामिल थे।
आरोपियों की पहचान और केस दर्ज
सूचना देने वालों ने बताया कि यह दवाइयां झज्जर निवासी सुधीर और जितेंद्र की हैं। पुलिस ने सभी सामान को हिरासत में ले लिया है और आरोपियों के खिलाफ धारा 22C-61-85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।