सोनीपत

Sonipat में देर रात असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर तोड़े गाड़ियों के शीशे, CCTV में कैद

सोनीपत

हरियाणा के जिले Sonipat के कल्याण नगर में देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ डाले। इस पूरी वारदात का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गया है।

दरअसल, सोनीपत के कल्याण नगर में देर रात घरों के बाहर हर रोज की तरह गाड़ियां खड़ी हुई थी। वहीं रात को करीब 12:00 बजे कुछ असामाजिक तत्व आए और उन्होंने अलग-अलग गाड़ियों पर पत्थर बरसाकर शीशे तोड़ दिए। बता दें कि इस वारदात को अंजाम देते ही वे मौके से फरार हो गए।

पूरी वारदात CCTV कैद

हालांकि असामाजिक तत्वों की इस पूरी वारदात की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें शरारती तत्व रात के समय गली में खड़ी गाडियों को नुकसान पहुँचाते हुए नजर आ रहे हैं। बदमाशों के द्वारा गाडियों को ईंट पत्थर मार कर शीशे, छत, बोनट आदि को नुकसान पहुंचाया गया। साथ ही बता दें कि नई व महंगी गाडियों को ज्यादा क्षतिग्रस्त किया गया है। वहीं वारदात के बाद कॉलोनी के लोगों के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

Whatsapp Channel Join

Untitled design 10

अन्य खबरें..