Sonipat में बीती रात खान कालोनी में हुए झगड़े में दोनों तरफ से 8 व्यक्ति घायल हो गए हैं। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। फिलहाल सैक्टर 27 थाना में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस डीसीपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जो वहां पर झगड़ा हुआ था इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। यह मामला गली में पशु बंधे हुए थे और एक वहां एक वाहन टकरा गया था, जिसके कारण दो समुदायों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था। फिलहाल अभी वहां पर शांति का माहौल है। वहां पर दोबारा झगड़ा ना हो इसको लेकर पुलिस भी तैनात कर रखी है।