Gohana

Gohana में कृषि विभाग की खाद व बीज की दुकान पर छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप

सोनीपत

Gohana: हरियाणा में इस समय धान की फसल की कटाई के बाद किसान गेहू की बिजाई को लेकर तैयारियां कर रहे हैं किसानों को दुकानों पर जो भी बीज व खाद खरीदे, उसकी गुणवत्ता सही हो। इसकी जांच करने के लिए गोहाना में कृषि विभाग की टीम ने गोहाना जींद रोड स्थित खाद व बीज की दुकानों पर छापेमारी कर कई दुकानदारों के खाद बीज के सैंपल लिए। सैंपलों की जांच लैब में होगी। खाद व बीज के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान टीम ने दुकान पर खाद व बीज के स्टाफ रजिस्टर की भी जांच की

Screenshot 567

गोहाना पहुंचे सोनीपत कृषि विभाग के अधिकारी पवन शर्मा ने बताया हर वर्ष खरीफ ओर रबी की बिजाई के समय रूटीन की खाद बीज की दुकानों पर बीज खाद के सैंपल लिए जाते है। इसका उद्देश्य अच्छे उत्पादन के लिए अच्छी गुणवत्ता की दवाई, खाद और बीज का प्रयोग किया जाना अति आवश्यक है कुछ दुकानदार किसानों निम्न स्तर की दवा बेच देते है । इस दवा का प्रयोग किए जाने पर किसानों को नुकसान होता है इसी को देखते हुए आज गोहाना में कुछ दुकानदारों के खाद बीज के सैंपल लिए है जो लैब में भेजे जाएंगे जिन की रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी अगर किसी की रिपोर्ट गलत आती है उस दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने व जुर्माने का भी प्रावधान है

10 और 11 नवंबर को डीएपी खाद का रेंक लगेगा

वही कृषि अधिकारी पवन शर्मा ने बताया सोनीपत जिले में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है आने वाली 10 व 11 नवम्बर को जिले में डीएपी खाद का रेंक लगेगा जिसमे 3500 एमटी की रिकवरमेन्ट बची है रैंक लगने के बाद वो भी पूरी हो जाएगी। कृषि अधिकारी ने कहा डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए एक टीम भी बनाई है, जो दुकानों पर जाकर दुकानदारों का स्टॉक भी चेक कर रही है।

Screenshot 566

वहीं अगर किसी भी खाद बीज की सहकारी दुकान पर डीएपी के साथ अन्य सामान बेचा तो उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसका लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है। वहीं सभी अपने खाद बीज का रिकॉर्ड जरूर रखे। कृषि अधिकारी ने बताया सोनीपत जिले में पिछले साल की तुलना में पराली से प्रदूषण के मामले कम मिले है दिल्ली प्रदूषण की टीम ने 47 लोकेशन दी मगर उसमें से दस लोकेशन ठीक मिला है 37 लोकेशन फेक मिली है दस किसानों पर पेनल्टी के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *